Your blog post
स्वागत्ती विवाह सहायता फाउंडेशन परिचय स्वागत्ती विवाह सहायता फाउंडेशन एक सामाजिक एवं गैर-लाभकारी संस्था है, जो समाज की अनाथ, असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित है। हमारा मुख्य उद्देश्य बाल विवाह को रोकना, शिक्षा को बढ़ावा देना तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद जरूरतमंद बेटियों को विवाह के समय निःशुल्क सहायता प्रदान करना है। हमारी सोच हम मानते हैं कि हर बेटी को सम्मानपूर्वक जीवन जीने, शिक्षा प्राप्त करने और सही उम्र में सुरक्षित भविष्य चुनने का अधिकार है। गरीबी या सामाजिक दबाव के कारण किसी भी बेटी का बचपन और भविष्य नहीं छिनना चाहिए। हमारा उद्देश्य अनाथ एवं असहाय बालिकाओं की पहचान कर उनका निःशुल्क पंजीकरण करना बाल विवाह के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद विवाह के समय निःशुल्क विवाह सामग्री प्रदान करना जरूरतमंद परिवारों को सामाजिक एवं नैतिक सहयोग देना हमारी गतिविधियाँ स्वागत्ती विवाह सहायता फाउंडेशन द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं दूरदराज के क्षेत्रों में सर्वे किया जाता है। इस सर्वे के माध्यम से जरूरतमंद बालिकाओं का चयन कर उनका फाउंडेशन में निःशुल्क पंजीकरण किया जाता है। समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम, पौधारोपण, सामाजिक बैठकें एवं सेवा कार्य भी किए जाते हैं। समाज के लिए हमारा योगदान हमारा प्रयास है कि समाज में बेटियों को बोझ नहीं बल्कि सम्मान
1/7/20261 min read
My post content
